नवादा (NAWADA) जिले के रोह प्रखंड में अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदान के दौरान इंटर विद्यालय रोह बूथ संख्या 6 पर महिला सिपाही और महिला मतदाता के बीच किसी बात को लेकर हड़प हो गया. जिसमें महिला सिपाही जख्मी हो गई. जानकारी के अनुसार महिला द्वारा बूथ पर वीडियो बनाया जा रहा था. वीडियो बनाने से मना करने पर महिला सिपाही के साथ वह उलझ गई. जिसमें महिला सिपाही सुमन कुमारी का सिर फट गया. घायल सिपाही का इलाज रोह पीएससी में किया जा रहा है. घटना के बाद फिलहाल 4 महिला मतदाताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वीडियो नहीं बनाने देने पर महिला वोटर और महिला सिपाही में बवाल, महिला सिपाही का सिर फूटा

Recent Comments