टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कल दिल्ली में उनकी सगाई होने वाली है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि तेजस्वी यादव जब बिहार के उपमुख्यमंत्री थे तो उनके लिए लड़कियों के रिश्ते का अंबार लगा हुआ था. दरअसल, जब तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक व्हाट्स एप नंबर शुरू किया था. इस नंबर पर राज्य के लोगों द्वारा टूटी हुई सड़कों की फ़ोटो शेयर करनी थी, जिससे उन सड़कों की मरम्मत कराई जा सके. हालांकि, इस नंबर पर सड़कों की फ़ोटो कम और लड़कियों के रिश्ते ज्यादा आने लगे. बता दें कि इस नंबर पर कुल 47 हजार मैसेज आए थे जिसमें 44 हजार मैसेज सिर्फ तेजस्वी से रिश्ते के लिए था.

इन रिश्तों पर तेजस्वी ने दिया था ये जवाब

शादी के लिए आए उन सभी 44 हजार रिश्तों को तेजस्वी यादव ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था. इसके बारे में जब तेजस्वी यादव से पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि उनकी शादी का फैसला उनके माता-पिता लेंगे. उनको शादी तो जरूर करनी है लेकिन लड़की का चयन उनके माता-पिता ही लेंगे. वहीं जब इस बारे में राबड़ी देवी से पूछा गया था तो उन्होंनें कहा था कि उन्हें मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए बल्कि उन्हें घर संभालने वाली लड़की चाहिए, जो बड़ों को मान-सम्मान दें.