पटना (PATNA) : पटना के फोर्ड होटल में एक NRI इंजीनियर सुजीत कुमार शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया. सुजीत ने बताया कि वे अपने पिता के लिए दुबई से ब्रांडेड शराब लेकर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि बिहार में शराबबंदी है. सुजीत ने पुलिस को बताया कि वे अपने पिता को ब्रांडेड शराब गिफ्ट करना चाहते थे. बता दें कि सुजीत दुबई में काम करते हैं वे दुबई से पटना आए थे. शाम हो जाने के कारण वे पटना के ही होटल में रुक गए थे. कोतवाली थाना के एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रोज की तरह होटल में जांच चल रही थी. इसी दौरान इंजीनियर सुजीत कुमार के पास से दो विदेशी शराब की बोतल मिली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सुजीत ने पुलिस को बताया कि होटल वालों ने भी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है. इस मामले को लेकर अब होटल पर भी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क