पटना (PATNA) : लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई आज दिल्ली में हो रही है. दो दिन से मीडिया में सुर्खियों में रही इस खबर की पुष्टि तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने कर दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है. खुशियों से घर आंगन गुलजार होने वाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली अपनी दोस्त राजश्री के साथ शादी करने वाले हैं. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. हालांकि पूरे सामारोह को बहुत गोपनीय रखा जा रहा है और इस बाबत अब तक को अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जो राजश्री की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह संबंध लालू यादव के समधियाने से जुड़ा है. लालू यादव की एक बेटी का विवाह हरियाणा में हुआ है. इसी परिवार की बेटी से तेजस्वी यादव की आज सगाई होने की बात कही जा रही है.
Recent Comments