भागलपुर(BHAGALPUR) : बिहार में शराब पीने वालों से सिर्फ सरकार ही परेशान नहीं है, बल्कि शराबियों के घरवाले भी उतने ही परेशान हैं. ऐसी ही एक घटना नाथनगर थाना क्षेत्र में तब घटी जब एक पत्नी ने अपने ही पति को जेल भेज दिया. भटोडिया निवासी फुलेसर यादव अपने पिता के जेब से पैसा चोरी कर शराब पीता था. शराब पीने के बाद अपने ही परिवार वालों के साथ मारपीट करता था. लेकिन इस बार मामला तब बिगड़ गया जब फुलेसर शराब पीकर अपने ससुराल पहुंच गया. वहां जाकर वे अपने पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. थोड़ी ही देर में फुलेसर के पिता उसे ढूंढते हुए उसके ससुराल पहुंच गए, जहां फुलेसर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. इसके बाद पिता और पत्नी ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. नाथनगर थाना के इन्स्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments