टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दिल्ली में उनकी बहन मीसा भारती के घर पर उनकी शादी के सारे रस्म निभाए जा रहे हैं. तेजस्वी की होने वाली दुलहन की पहली झलक भी आ चुकी है. इस तस्वीर में तेजस्वी यादव शेरवानी में तो उनकी दुल्हन लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर इन दोनों के जयमाला के समय का है. जल्द ही फेरों की रस्म शुरू होंगी. इसके बाद दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
शादी के बारे में बात करते हुए तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद उनके घर में ऐसा माहौल आया. उन्होंने तेजस्वी और उनकी होने वाली पत्नी को आशीर्वाद दिया है. दुल्हन का नाम बताने पर तेज प्रताप ने कहा कि हम बड़े हैं, इसलिए बहू का नाम नहीं ले सकते हैं. तेज प्रताप ने दोनों दूल्हा-दुल्हन को सुखी से रहने और सास-ससुर की सेवा करने की सलाह और आशीर्वाद दी. तेज प्रताप ने बताया कि जयमाल हो चुकी है. कुछ ही देर में फेरे होंगे.
Recent Comments