दरभंगा (DARBHANGA) : दरभंगा जिले में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. महिला दारोगा जिले के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित थी. उसने विश्वविद्यालय थाना के श्यामा माई स्थित कैंपस में अपने क्वार्टर में आत्महत्या की है. महिला दारोगा का नाम लक्ष्मी कुमारी बताया जा रहा है. उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार और डीएसपी कृष्ण नंदन कुमार मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी की रूममेट जब सुबह-सुबह अपनी ड्यूटी से लौट कर दरवाजा खटखटाया तो रूम नहीं खुला. इसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ खिड़की से अंदर देखा तो रसोई घर में महिला दारोगा खून से लथपथ पड़ी हुई थी. इसके बाद सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद अधिकारियों के पहुंचने के बाद कमरे का दरवाजा खोल कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Recent Comments