पटना( PATNA) -तेजस्वी यादव के शादी के बाद उनके मामा ने दूसरे समुदाय में शादी करने के गुस्साते हुए कहा कि यही तो रोना है.तेजस्वी यादव की शादी से नाराज हुए साधु यादव लालू प्रसाद यादव के साले और तेजस्वी यादव के मामा ने नाराजगी जताई और कहा कि अपने समाज अपने धर्म में शादी नहीं किया अपनी जात की लड़की से शादी नहीं किया इस बात के लिए यादवों में काफी गुस्सा है उस लड़की में क्या खासियत थी कि क्रिश्चियन लड़की से शादी किया.सभी बेटियों की शादी अपने समाज में किया.एक लड़की के चलते पूरा समाज को छोड़ दिया,पूरा समाज को कलंकित किया है.इसे बहिष्कृत करना चाहिए.ऐसे लोगों से सतर्क रहने आवश्यकता है.समाज में अगुआ बनने  वाले को अब यादव समाज खुलकर बहिष्कार करेगा. पूरा यादव को छूटा छोड़ दिया गया है.मनमानी नहीं चलेगा.जो होगा आरपार देखा जाएगा.अपने हाथ से अपने राजयोग को समाप्त किया है.बियर पिने वाली के साथ 8 वर्षों तक छुपा कर क्यों रखा. मुँह छुपाकर क्यों शादी किया.ढोल बजाकर शादी क्यों नहीं किया. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)