कटिहार (KATIHAR) : बिहार और बाढ़ का पुराना रिश्ता रहा है. बाढ़ से जब राज्य उबरने लगता है तो नदियों के कटाव से नुकसान होने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो कटिहार से सामने आया है, जहां देखते ही देखते एक भवन गंगा की गोद में समा गया. घटना जिले के अमदाबाद प्रखण्ड के झब्बू टोला की हैं जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के दो कमरे कटाव के कारण देखते ही देखते गंगा नदी की गोद में समा गए. इस पूरे हादसे में गनीमत रही कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना के समय बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे थे. बता दें कि यह पूरा इलाका बाढ़ के रेड जोन में आता है. वीडियो का दृश्य बेहद ही डरावना लग रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि नदी के किनारे बने इस स्कूल के पीलर नदी के कटाव की वजह से गिर जाते हैं. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.