टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : तेजस्वी की शादी के बाद लालू खानदान में महाभारत छिड़ गया है. दरअसल तेजस्वी की एक इसाई लड़की से शादी के बाद मामा साधु यादव ने अपशब्दों की बौछार कर दी थी. यहां तक कि परिवार की नई नवेली दुल्हन तक के बारे में गंदी भाषा में बहुत कुछ कहा था जिसका वीडिया वायरल हुआ था. इस पर ही शनिवार को तेजस्वी यादव के भाई -बहनों ने तीखी टिप्पणी दी.

मामा के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने मामा साधु यादव को कहा कि रुकSअ हम आव तानी बिहार तS गर्दा उड़ाSव तानी तोहार…! बुढ़-बुजुर्ग बाड़Sअ, तनिक औकात में रहल सिखS.  वही तेजस्वी की बहन रोहिणी ने मामा को कंस मामा बताया. रोहिणी ने कहा कि  रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो.   मामा के खिलाफ भगना-भगनी ने मोर्चा खोल लिया है.  

साधु यादव ने शुक्रवार को तेजस्वी की शादी पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि तेजस्वी ने ईसाई  धर्म कि लड़की से शादी कर समाज को कलंकित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यादव समाज में लड़की की कमी थी क्या जो तेजस्वी ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी करनी पड़ी.    
रिपोर्ट: समीर हुसैन (टीएनपी डेस्क)