पटना (PATNA) - तेजस्वी यादव की शादी को लेकर भले ही उनके मामा साधु यादव भला बुरा कह रहे होa, लेकिन बीजेपी के नेता सुशील मोदी उनके मुरीद होते नजर आ रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने हिम्मत जुटाकर अंतर्जातीय शादी की है. भले ही परिवार के कुछ सदस्य सवाल खड़े कर रहे हों, लेकिन तेजस्वी ने अच्छा काम किया है.
तेजस्वी को मिलेगा ₹50,000 !
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार जो भी व्यक्ति अंतर्जातीय शादी करेंगे, उन्हें सरकार इनाम के तौर पर ₹50,000 देती है. सुशील मोदी ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव आवेदन देंगे तो बिहार सरकार से उन्हें भी इनाम दिलवाएंगे. सुशील मोदी ने तेजस्वी की जमकर तारीफ की है. सुशील मोदी ने कहा कि वे तेजस्वी के रिसेप्शन में जाने को भी तैयार हैं. अगर लालू परिवार ने न्योता दिया तो वे जरूर इस रिसेप्शन में जाएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव की कई बेटियों की शादी में शामिल हो चुके हैं. सुशील मोदी ने कहा उनके बेटे की शादी में भी लालू प्रसाद यादव आये थे.
Recent Comments