टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी के उत्सव में तब हड़कंप मच गया जब अचानक से आग की लपटें उठीं और आसमां को चूमने लगीं. क्या बराती और क्या सराती, सब इधर-उधर भागने लगे. मामला पटना के बेली रोड का है. यहां रविवार देर रात महाराजा गार्डन में तब भीषण आग लग गई, जब स्टेज पर जयमाल हो रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार महाराज गार्डन में पटना के अशोक नगर के निवासी राजकुमार की बेटी की शादी रविवार को हो रही थी. बारात गया ये आयी थी. कहा जाता है कि जयमाल के दौरान हो रही आतिशबाजियों के काण आग पकड़ी और देखते ही देखते विकराल रूप ले ली. आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल मच गया. दुल्हा-दुल्हन समेत सारे लोग की बाहर की ओर भागे. गेट छोड़ कर पूरा पंडाल जल कर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि 6 से अधिक दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.