टीएनपी डेस्क (TNP POST) : सोमवार को भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में टिफिन बम ब्लास्ट हुआ जिसमें सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटनास्थल से दो जिंदा टिफिन बम बरामद हुए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम साह दरगाह घाट पर कुछ बच्चे रोज की तरह खेल रहे थे. तभी किसी बच्चे की नजर एक टिफिन पर पड़ी और उसने बाल उत्सुकता से उसे उठा लिया. टिफिन उठाने भर की देर थी कि जोरदार धमाका के साथ बम विस्फोट हो गया. घटना में अमृत कुमार दास नामक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही नाथनगर में बम ब्लास्ट हुआ था. लेकिन इस मामले में भी अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.