कटिहार (KATIHAAR) - बिहार आई कटिहार की ट्रेन की एक बोगी में घुसकर अपराधियों ने महिला यात्री के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों का शिकार बनी महिला यात्री ट्रेन संख्या 13246 कैपिटल एक्सप्रेस के एसी टू टायर में सफर कर रही थी. महिला के साथ उसका एक बच्चा भी था.

लूट के बाद अपराधी फरार

बता दें कि मुसाफिर महिला और मासूम बालक के साथ अज्ञात दो अपराधियों ने बोगी में घुसकर लूटपाट किया और बोगी से कूदकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार यह घटना कटिहार स्टेशन के आउटर में घटी. वारदात के बाद ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंचे पर लूट की खबर आग की तरह फैल गई. फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.