गया (GAYA) –  हर किसी की चाहत होती हैं कि उसकी शादी अनोखे तरीके से हो. बिहार के गया की एक दुल्हन भी अपनी शादी में कुछ अलग करती नज़र आई. दुल्हन चांद चौरा स्थित सुजुआर भवन से  बकायादा बैंड-बाजे-बारात के साथ सफेद घोड़ी पर सवार होकर शादी के वेन्यू पहुंची. आमतौर पर लड़के घोड़ी पर बैठ बारात लेकर दुल्हन के घर जाते हैं.  लेकिन गया की इस शादी में जब दुल्हन घोड़ी पर बैठ कर बारात संग निकली तो देखने वाले दंग रह गए. शहर में इस शादी की खूब चर्चा हुई. इस दृश्य को हर कोई अपने कैमरे में कैद करने को बेताब दिखा.

 फ्लाइंग गर्ल यह है सोच

गया शहर की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्पा गुहा ​की शादी वेस्ट बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हो रही थी. बता दें कि दुल्हनिया एक इंडियन एयरलाइंस में एयर होस्टेस हैं. इस शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दुल्हनिया की माने तो आज भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है. ऐसे में लड़कियों को लड़कों के बराबर लाने के लिए प्रचलित प्रथाओं में थोड़ा बदलाव लाने की दरकार है.