समस्तीपुर (SAMSTIPUR) : 162 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित मामले में शुक्रवार को समस्तीपुर के सब रजिस्टार के तीन ठिकानों पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की. सब रजिस्टार के पटना ,मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर आवास में छापेमारी की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम को सब रजिस्टार के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. निगरानी ब्यूरो के अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम भी छापेमारी में शामिल रही. सब रजिस्टार पर 162 करोड रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. समस्तीपुर के तुलसी कुंज शंकर सदन स्थित आवास के अलावा तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी है. मणि रंजन समस्तीपुर में सब रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थापित हैं.
Recent Comments