शिवहर (SHIVHAR) : बीजेपी की सांसद रमा देवी के चालक ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर 24 लाख की सम्पत्ति उड़ाई है. एमपी रमा देवी ने अपने हाउस गार्ड पर भी शक जताया है. चालक बीते 17 वर्षोंं से उनके यहां नौकरी करता था.  चालक ने घर और कमरे की डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी. फिर इसी के सहारे आलमीरा को खोलकर ₹7.50 लाख कैश और ₹16 लाख से अधिक के गहने चोरी कर लिए. इसके अलावा आलमीरा से कीमती स्टोन और कागज़ात भी उड़ा लिया. खुद सांसद ने शुक्रवार  देर शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

यूं दिया अंजाम

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बृज बिहारी लेन स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूरी घटना से अवगत कराया. उन्होंने  मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना के बेरई चालक अशोक राय को आरोपी बताया है. उसके साथ हाउस गार्ड राहुल यादव पर भी सांठ गांठ का आरोप लगाया है. FIR में उन्होंने सिर्फ चालक का नाम दिया है. बताया कि दिल्ली में भी उनके आवास पर उसने ही चोरी की थी. इसका केस बाराखम्मा थाना में 21 दिसंबर को दर्ज कराया है. बीजेपी की एमपी ने कहा कि चालक अशोक उनके यहां पिछले 17 वर्षों से काम कर रहा था. उसपर काफी विश्वास करती थी. इसी का उसने भी नाजायज फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया. बताया कि 6 दिसंबर को उन्हें LS लोकसभा के सत्र में भाग लेने जाना था. चालक ने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर छोड़ दिया और वहां से ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर आया. पूर्व में उसके पास घर की चाबी रहती थी और 6 दिसंबर को वह सांसद को मेन चाबी देकर डुप्लीकेट चाबी लेकर ब्रह्मपुरा स्थित घर पर आया था और इसी से मेन गेट कमरा और आलमीरा खोलकर चोरी किया.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)