गया (GAYA) : गया रेलवे जंक्शन पर सोमवार सुबह पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खड़ी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई. घटना के पिलग्रिम प्लेटफॉर्म की है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग ट्रेन  की बोगी में कैसे लगी,इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी, उसे कोरोना संक्रमितो के लिए आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. यह सोमवार की सुबह पिलग्रिम प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी कि अचानक धू-धू कर जलने लगी. आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप ले लिया. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और काम शुरू किया, तब तक बोगी जल कर खाक हो गई.