पटना (PATNA) JDU के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद ( किंग महेंद्र) का रविवार देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किंग महेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. नीतीश कुमार किंग महेंद्र के भाई उमेश शर्मा और बेटे राजीव शर्मा से फ़ोन पर बात की. उन्होंने कहा  कि उनके निधन के बाद सियासत और उद्योग जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है.

नीतीश कुमार ने तीन बार भेजा राज्यसभा 

राजनीति में बिहार से लगातार 1985 से राज्यसभा सांसद रहे थे. पहले कांग्रेस के टिकट पर पार्लियामेंट पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने तीन बार उन्हें राज्यसभा भेजा था. RJD से भी राज्यसभा  के लिए नामांकित किए गए थे.चार हज़ार करोड़ रुपए से भी अधिक की  सम्पति के मालिक थे. किंग महेंद्र का बिहार के जहानाबाद जिले के गोविंदपुर गांव में 1940 में जन्म हुआ था. बचपन से हीं बिज़नेस करने का जूनून था.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )