पटना(PATNA)- पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना के कुम्हरार स्थित ग्वालटोली में एक टेंपो चालक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उन हत्यारों ने रड, चाकू से युवक को कुच-कुच कर मार दिया. महज ₹10 से 15 हजार रुपए की बकाया राशि के लिए अमित उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई.  बता दें कि युवक के परिजन का कहना है कि प्रशासन हत्यारे को भलीभांति जानता है.

अपराधी को बचाने की कोशिश

हत्यारा कुम्हरार ग्वालटोली का ही रहने वाला है. जबकि कुम्हरार गवाल टोली का रहने वाले कल्लू यादव और  छोटू यादव शातिर अपराधी के रूप में जाने जाते हैं, बताया जा रहा है कि उन्हीं के द्वारा हत्या की गई है. इस कारनामे में उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. अमित उर्फ गोलू को अपराधियों के द्वारा उठाकर आलमगंज थाना के बजरंग पूरी स्थिति किसी मकान पर ले जाया गया था,जहां अमित उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई.

बता दें कि उसके बाद परिजन ने  कहा कि तुम्हारा जो पैसा है वो हम देने को तैयार हैं, लेकिन हमारे बच्चे की हत्या मत करो. लेकिन अपराधी ने उनकी नहीं सुनी. इसके साथ ही उन्होने बताया कि  हमारे द्वारा अपराधियों को नगद रुपए चेक और दो मोटरसाइकिल भी दिया गया. जहां हत्या की गई थी वहां मोटरसाइकिल भी मौजूद था. लेकिन प्रशासन ने उस मोटरसाइकिल को जब्त करने के लिए जरूरत नहीं समझी. परिजनों का कहना है कि अपराधी को बचाया जा रहा है. अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़क पर उतरेंगे.