बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के राजाबर गांव में एक दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूत्रों के मुताबिक अशोक पासवान की पत्नी सीता देवी खाना बना रही थी, इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर  फटने से घर मे मौजूद चार लड़की और एक लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  मृतक का नाम इस प्रकार से है अंकुश कुमार (12 वर्ष) , अंशु कुमारी (8वर्ष), सीमा कुमारी (4 वर्ष), शिवानी कुमारी ( 6 वर्ष)  चारों मृतक लड़को के पिता का नाम   अशोक पासवान है वही घटना में मृत सोनी कुमारी ( 3 वर्ष) के पिता प्रकाश पासवान है। प्रकाश पासवान की पत्नी सीता देवी अपने घर के बरामदा पर रसोई गैस पर खाना बना रही थी, इसी दौरान रेगुलेटर से गैस का रिसाव होने लगा और उसमें आग लग गयी , आग की लपटें देख  सीता देवी घबराकर  घर से  बाहर के तरफ भागी इसी बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया ,  मौके पर  खेल रहे  सभी बच्चे  आग की लपेट में आने से झुलस गए और उनकी मौत ही गई ।  प्रशासन मौके पर पहुंचकर सभी पांच बच्चों  के शव को बाहर निकाला । पुलिस मौके पर पहुँच घटना के कारण की पड़ताल में जुटी है लेकिन इस दुःखद घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है ।