पटना (PATNA) : नए साल का जश्न जू या पार्क में पिकनिक कर मनाना चाहते हैं तो अपनी तैयारी रोक दीजिए. मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक चिड़िया घर, राजधानी वाटिका या अन्य पार्कों च उद्यानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के बीच एक जनवरी को सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए ंसक्रमण बढ़ने की आशंका है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
जू -पार्क में नहीं मना सकेंगे न्यू ईयर, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सब बंद

Recent Comments