टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बिहार पब्लिक सर्विस में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत पदों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. यानि अब अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवा में जाने का मौका मिलेगा. इस बार वैकेंसी की संख्या में चार पदों को बढ़ाया गया है. ये पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग के हैं. इस बारे में BPSC ने नाटिफिकेशन जारी कर दिया है. 67वीं में पांचवीं बार पदों की संख्या बढ़ाई गई है. अब BPSC 67वीं में रिक्त पदों की कुल संख्या बढ़कर 798 हो गई है.
इसके पहले 16 दिसंबर को बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 68 सीटें बढ़ाई थीं. आयोग ने तब श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 65 और कारा अधीक्षक के तीन पद बढ़ाए थे.
नई पीटी परीक्षा तिथि का इंतजार
आयोग के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जल्द ही पीटी परीक्षा की नई तारीख बताई जाएगी.
67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना था लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस बार BPSC में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें female अभ्यर्थी की संख्या करीब 1.82 लाख है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments