पटना (PATNA) -नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर निशाना साधा है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले खुद सुधरना चाहिए उसके बाद समाज की बात करनी चाहिए.  समाज पहले से ही सुधरा है.

बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल

शराबबंदी को लेकर समाज सुधार यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा बयान दिया गया था. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा जनसभाओं में कहा जा रहा है कि शराब पीने से एड्स होता है. जिसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि इस ज्ञान पर हमें हंसी आती है. इसलिए उनके ज्ञान पर हमें ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करनी है. क्योंकि सब को पता है कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल हो चुकी है. हर तरफ शराब मिल रहे हैं.