तेजस्वी - रचेल हनीमून के लिए जाएंगे स्विटजरलैंड, लेंगे एल्पस पर स्कीइंग का मजा !
-
Ranchi Bureau
-
2021-12-31 19:29:36
-
(03)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी अलिक्सल रचेल गोडिन्हो उफ राजश्री अब स्विटजरलैंड के एल्पस की पहाड़ियों स्कीइंग व हाइकिंग का मजा ले सकते हैं. कनाडा के मान्ट्रियल शहर की वादियों में भी हाथों में हाथ लिए यह न्यूली मैरिड कपल घूम सकते हैं. सात समंदर पार की तमाम खूबसूरत जगहों पर हनीमून का समय गुजारने की इनकी तमन्ना पर अब कोई रोक नहीं. इनके प्यार की ताकत कहें या कागजातों के तकनीकी कारणों का दूर हो जाना, पर यह खुशखबरी ही है उन दोनों के लिए कि अब ईडी की तरफ से इन्हें विदेश जाने की हरी झंडी मिल गई है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट लौटा दया है. दरअसल आईआरसीटीसी घोटाले मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट जब्त किया था. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में यह मामला चल रहा है. पिछले दिनों तेजस्वी ने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की मांग की थी जो पूरी हो गई. हालांकि नया पेंच यह है कि पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो गई है. रिन्यू होने के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ विदेश की यात्रा कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में हनीमून मनाने विदेश के लिए रवाना हो सकते हैं.
Recent Comments