पटना(PATNA)पटनासिटी,चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्तिथ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई.जब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि भाई राजेन्द्र सिंह के गर्दन में कृपाण घुस गया. जिससे वो खून से लथपथ तड़प रहे थे.जहां आनन फानन में उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल ले गए.वहीं चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर PMCH रेफर कर दिया.बताया जाता है कि ग्रंथि भाई राजेंद्र सिंह बाथरूम गए हुए थे उसी दौरान उनके गले मे कृपाण घुस गया.ये कृपाण कैसे और क्यों घुसा यह अभी पहेली बनी है.हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है. वही गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल के अधीक्षक प्रभारी अलख प्रसाद ने बताया कि मुख्य ग्रंथि साहब की स्थिति नाजुक है उनको अस्पताल में लाया गया था जहां उनका उपचार कर बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है.
मुख्य ग्रंथि के गर्दन में घुसा कृपाण,बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर

Recent Comments