बक्सर(BUXAR): नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौकी स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इसके कारण बैंक में रखें जरूरी कागजात सहित कंप्यूटर और कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण सुबह 2 से 3 बजे के बीच में लगी. आसपास के लोगों ने बैंक में धुंआ और आग की लपटें उठता देख इसकी जानकारी बैंक कर्मियों की दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे बैंक कर्मियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा सूचित किए जाने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कैश और बैंक से संबंधित जरूरी डेटा सुरक्षित

मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर तरुण मिश्रा ने बताया कि सुबह में बैंक में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बैंक के सभी स्टाफ मौके पर पहुंचे. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है. फिलहाल, बैंक के अंदर रखें अहम कागजात और जरूरी चीजें जलकर राख हो गई हैं. हालांकि कैश और बैंक से संबंधित जरूरी डेटा को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल, बैंक कर्मियों के द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है.