टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही चुनाव होने वाला है. यूपी में जदयू ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है. जदयू ने यूपी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जदयू के वरिष्ठ नेता और यूपी चुनाव प्रभारी केसी त्यागी ने इस बात पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से गठबंधन की बात की थी, लेकिन बीजेपी ने गठबंधन से मना कर दिया. 

बीजेपी के खिलाफ नहीं बल्कि पार्टी की मजबूती के लिए लड़ रहे हैं चुनाव- केसी त्यागी  

बता दें कि जदयू ने लखनऊ में 18 जनवरी को पार्टी की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी अपनी चुनावी रणनीति भी तैयार करेगी. केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रही है बल्कि ये चुनाव जेडीयू को मज़बूत करने के लड़ा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जदयू ने कई बार बीजेपी के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा है और कई बार ऐसा भी हुआ है कि पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा है. बता दें कि जदयू यूपी में 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी इसके लिए बीजेपी पर दबाव भी बनाया गया. लेकिन इस बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला.