पटना (PATNA) -  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.  मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में लिखा कि पंडित बिरजू महाराज ने कथक नृत्य शैली को पूरे विश्व में पहचान दिलाई. उन्हें इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए वर्ष 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. वहीं साल 2012 में 'विश्वरूपम' फिल्म में डांस कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से भारतीय नृत्य कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.  मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों के साथ उनके प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.