टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में कोरोना वैक्सीन में गड़बड़ी का मामला रुक नहीं रहा है. पिछले दिनों एक बुजुर्ग द्वारा ली गई 11 कोरोना वैक्सीन का मामला सामने आया था. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और नई गड़बड़ी सामने आयी है. दरअसल, कोविन पोर्टल पर पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह के नाम से पांच बार टीका लेने के दो सर्टिफिकेट जारी हुए हैं. इस ख़बर के सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच खलबली मच गई है. मामला जब डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने सिविल सर्जन से इसकी जानकारी मांगी. इस पर सिविल सर्जन ने इसे बेबुनियाद बताते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

ऐसा काम कोई डॉक्टर नहीं करेगा

सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने कहा कि एक डॉक्टर तो छोड़िए एक साधारण स्वास्थ्यकर्मी भी ऐसा काम नहीं करेगा. किसी ने जान बूझकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है. उन्होंने आगे कहा कि यह गड़बड़ी कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन ने कहा कि कोविन पोर्टल की तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर किसी ने यह कारनामा किया है. वैक्सिनेशन का झूठा सर्टिफिकेट भी कोविन पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है, लेकिन कोविन पोर्टल पर वैक्सीन लेने के साथ पैन कार्ड की कॉपी अपलोड हो जाए, ऐसा होना मुश्किल है.