टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार और अपराध का पुराना नाता रहा है. अब देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने खुलासा करते हुए बिहार के हथियार के कनेक्शन को आतंकी संगठन से जोड़ा है. NIA की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा ने जो हथियार खरीदें थे, वो बिहार से आए थे. ये सारे हथियार बिहार से हरियाणा और पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर लाए गए थे. बता दें कि लश्कर-ए-मुस्तफा का मकसद जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था.  

दो आतंकी बिहार के सारण जिले के हैं रहनेवाले

बता दें कि चार आतंकियों ने इस पूरे घटना की प्लानिंग की थी. ये चार आतंकी मोहम्मद अरमान अली, मोहम्मद एहसानुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी, इमरान अहमद हजाम और इरफान अहमद डार हैं. जिन्होंने बिहार से हथियार खरीद कर जम्मू-कश्मीर पहुंचाया था. NIA ने इस मामले में विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है. इस मामले को सबसे पहले 6 फरवरी को गंग्याल पुलिस स्टेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दर्ज किया था. इसके बाद 2 मार्च 2021 को NIA ने इसे फिर से दर्ज किया. इन चार आतंकियों में अली और एहसानुल्ला बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं जबकि इमरान और इरफान कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं.

NIA ने आरोप पत्र में कहा है कि ये आतंकी देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे. जांच में पाया गया कि चारों आतंकियों ने बिहार से हथियार खरीदे हैं. बता दें कि पिछले साल छह फरवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक हैंड ग्रेनेड, तीन मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक सामग्री लश्कर-ए-मुस्तफा के ठिकाने से बरामद किया था.