टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए नामांकन, मतदान और नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गई.
बिहार विधानसभा को लेकर हाइलाइट्स
- राज्यभर में कुल 90,712 मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं.
- हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.
- बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं
- 203 सामान्य सीटें
- 38 अनुसूचित जाति (दलित) के लिए आरक्षित सीटें
- 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें
- चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार बिहार में 3.92 लाख पुरुष वोटर, 3.50 लाख महिला वोटर और 14 लाख नए मतदाता जुड़ चुके हैं.
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ऑब्जर्वर, यानी 243 सीटों पर 243 ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे.
- इसके अलावा 38 जिलों में 38 पुलिस ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति होगी ताकि कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा सके.
- बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर ग्राउंड फ्लोर और रैंप की व्यवस्था होगी ताकि उन्हें वोट देने में कोई परेशानी न हो.
- इस बार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 22 वर्षों के बाद बिहार में मतदाता सूची का शुद्धीकरण हुआ है.
- चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार का यह चुनाव मॉडल पूरे देश में लागू किया जाएगा.
- 17 नई पहल और सुधारात्मक कदम बिहार में पहली बार लागू किए जा रहे हैं, जो आगे चलकर पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेंगे.
- मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने “वोटर हेल्पलाइन - 1950” नंबर जारी किया है.
- मतदान केंद्र के ठीक बाहर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे.
नामांकन की तारीखें
- पहले चरण के लिए-17 अक्टूबर
- दूसरे चरण के लिए- 20 अक्टूबर
बिहार की राजनीति में अब गर्मी तेज है-सियासी दलों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है और जनता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

Recent Comments