बगहा(BAGHA): नेपाल के वाल्मीकि आश्रम में दर्शन के लिए गए 69 भारतीय श्रद्धालु तमसा नदी में अचानक आयी बाढ़ में अचानक फंस गये. जिनको SSB और APF नेपाल के सहयोग से बचाया गया. दरअसल, वाल्मीकि आश्रम जाने के दरमियान तमसा नदी पर करने के क्रम में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से वाल्मीकि आश्रम जानेवाले लोग फंस गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एफ समवाय और APF नेपाल के कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
SSB और APF ने किया सभी का रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु वाल्मीकि आश्रम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तब अचानक तमसा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया. इस कारण से कुछ श्रद्धालु नदी के बीच फंस गए और मदद के लिए पुकारने लगे. मौके पर मौजूद एसएसबी और APF नेपाल के कर्मियों ने स्थिति को समझते हुए बिना देर किए एक मानव श्रृंखला बनाई और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. इस पूरी घटना में 69 श्रद्धालु फंसे हुए थे. जिसमें 31 पुरुष 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. इस बचाव कार्य के बाद सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. श्रद्धालुओं ने एसएसबी और APF नेपाल के कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की.
रेस्क्यू टीम में इन लोगों की रही अहम भूमिका
आपको इस बचाव कार्य में निरीक्षक केएस चंद्रमणि, सहायक उप निरीक्षक प्रणव सोनवाल, सहायक उप निरीक्षक (संचार) मनोज कुमार, गौतम कुमार मंडल के साथ 13 SSB के कर्मी शामिल थे. इस बचाव कार्य में APF नेपाल के सहायक उप निरीक्षक कुंजन चौधरी और अन्य 4 कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बताया जा रहा है कि गोपालगंज बिहार से आए नीरज गुप्ता के साथ 06 श्रद्धालु, नरकटियागंज सहोदर से आए घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से संदीप कुमार के साथ 04 श्रद्धालु, बिहार के मोतिहारी से संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. फिलहाल सभी को उनके घर भेज दिया गया है.

Recent Comments