पलामू (PALAMU) : मेदिनीनगर में इलाज के दौरान 14 माह के एक बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा मच गया. यह घटना बुधवार सुबह शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय पाठक की क्लीनिक ‘नंदन सेवा क्लीनिक’ की है. मृतक बच्चे का नाम अरमान था, जो पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव का रहने वाला था.

बच्चे के पिता अख्तर आलम ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने के कारण उनके बच्चे की जान गई. उन्होंने बताया कि बच्चे को हल्की उल्टी हो रही थी, इसलिए वे सुबह करीब 7 बजे क्लीनिक पहुंचे. डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को सेवा सदन में भर्ती करने की सलाह दी और कुछ दवाइयां व इंजेक्शन लिखे.

परिजनों का कहना है कि करीब 9:30 बजे जब बच्चे को इंजेक्शन दिया गया, तो कुछ ही मिनटों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया और आधे घंटे के भीतर ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई.

थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.