सीतामढ़ी(SITAMARHI):सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर पकड़ी गांव में पति पत्नी के विवाद का अंत खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया.जहा सनकी पति ने पहले तो अपनी पत्नी की दबिया से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी उसके बाद खुद जहर खाकर अपनी जिंदगी की इहलीला को समाप्त कर लिया.घटना से इलाके में सनसनी है.
पढ़े कहाँ का है मामला
स्थानीय लोगो के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के शव को पाने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2021 में किया था.उसका पति नशे का आदि था और रोज शराब पीता था जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Recent Comments