सासाराम(SASARAM):सोमवार की सुबह सासाराम जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ.जहा तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़िया गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.मृतकों में टेंपो चालक चितरंजन यादव, उनकी भतीजी 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और भतीजा 8 वर्षीय आयुष कुमार शामिल है. वहीं, चितरंजन यादव की बहन सुनीता देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गांव लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय परिवार के चार सदस्य टेंपो पर सवार होकर अपने गांव रेड़िया लौट रहे थे.तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को सीधी टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.गंभीर रूप से घायल सुनीता देवी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने कब्जे में लिए शव
दुर्घटना की सूचना मिलते ही तिलौथू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरातफरी और जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने ट्रक और टेंपो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

Recent Comments