सुपौल(SUPAUL): सुपौल के किशनपुर थाना इलाके के पिरगंज ठाड़ी धत्ता के पास कोसी नदी में शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां कोसी नदी से होकर आ रही एक भरी हुई नाव पलट गई. दरअसल, छोटी नाव (डेंगी) पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर नाव पलट गई और नदी की तेज बहाव में बह गई. हालांकि, आपदा मित्र की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई और समय रहते सभी 20 लोगों को बचा लिया गया. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त नाव की खोजबीन जारी है.
20 फीट की दूरी में बह चुकी है सड़क
बता दें कि, किसनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आने से पीरगंज से दुबियाही जाने वाली सड़क लगभग 20 फीट की दूरी में कटकर बह चुकी है. इसलिए लोग नाव के सहारे ही आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में पानी का तेज बहाव होने के कारण नाव भी दुर्घटना का शिकार हो गई. आपदा मित्र मो. समीउल्लाह ने बताया कि कोसी नदी से क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होकर आवागमन कर रहे थे. इसी बीच आपदा मित्र की टीम कटिंग होकर सुजानपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में जा रही थी. उन्होंने आंखों देखी घटना होते देखा. इसके तुरंत बाद सहयोगी आपदा मित्र मो. आदम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. घटना की सूचना किसनपुर के अंचलाधिकारी और बीडीओ को दे दी गई है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ/बिहार

Recent Comments