सहरसा(SAHARSA):भले ही बिहार सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लाख दावे करता हो लेकिन आज भी स्कूल या ट्यूशन जाने वाले लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया जाता है एक ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है जिसने सभी झकजोर कर रख दिया है जहां एक नाबालिग बच्ची से पहले तो छेड़छाड की गई फिर जबरन माँग बमें सिन्दूर भरा गया.
पढे कहां का है पूरा मामला
पूरा मामला बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 का है.जहा एक युवक ने 10 वर्षीय लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया और उसे खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की.आरोपी सार्वजनिक रूप से यह दावा करता रहा कि उसने बच्ची से शादी कर ली है.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है
घटना के बाद स्थानीय लोग सक्रिय हुए और बच्ची को छुड़ाकर परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर POCSO एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) और बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटना से आहत है परिजन
परिजनों ने बताया कि घटना से बच्ची मानसिक रूप से आहत है.ग्रामीणों ने इसे सामाजिक मर्यादा और कानून का गंभीर उल्लंघन बताया है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नाबालिग की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.यह मामला एक बार फिर बाल विवाह और नाबालिग सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समाज और प्रशासन दोनों के लिए गंभीर चेतावनी है.

Recent Comments