सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसावां में खौफनाक घटना सामने आई है.यहां खरसावां के सुदूरवती नक्सली क्षेत्र रायजामा गांव मे विगत 31 अक्टूबर को एक महिला की डायन संदेह में हत्या कर शव को पहाड़ी में ले जाकर एक गड्ढे में दफना दिया था.मृतक महिला की पहचान गुरुवार सरदार (62 वर्ष) पति- स्वर्गीय मोटा सरदार, ग्राम रायजामा, थाना खरसावां, जिला सरायकेला खरसावां के रूप में हुआ है.
पुलिस ने कंकाल किया बरामद
मंगलवार को इसकी सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिकू, प्रशिक्षु एसडीपीओ पूजा कुमारी, सरायकेला इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार की के उपस्थिति में शव के कंकाल को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.इस मामले पर खरसावां पुलिस ने रायजामा गांव के सोमा सरदार एवं गुरुवा सरदार को गिरफ्तार कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
महिला गुरुवारी सरदार विगत 31 अक्टूबर से गायब थी
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के सुदूरवती नक्सली क्षेत्र रायजामा गांव की बुजुर्ग महिला गुरुवारी सरदार विगत 31 अक्टूबर से गायब थी.इसकी गुप्त सूचना खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार प्रभारी को आज मिला.सूचना में शक जाहिर किया गया था कि उनकी हत्या कर दी गयी होगी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इन्हें 31 अक्टूबर को घर के सामने से ही गांव के गुरुवा सरदार एवं सोमा सरदार ने उठा लिया था. जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया था, उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि महिला की हत्या कर दी गयी है और शव को दफना दिया गया है.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने तत्काल हत्याकांड में शामिल दोनो आरोपी को पकड़कर उस जगह तक पहुंची, जहां शव को दफनाया गया था. शव को गांव से कुछ दूर ले जाकर गोवरगोटा पहाड़ में एक गड्ढे में दफना दिया था. जिसे पुलिस ने बाद में खुदवाकर निकाला.सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.आरोपियों के घर में लोग लगातार बीमार रहने के कारण महिला को डायन होने के समय में हत्या कर दिया गया था.
इन लोगों की हुई है गिरफ़्तारी
महिला हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवा सरदार एंव सोमा सरदार को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर महिला के दफनाये गए शव को कब्र से निकाला गया.एसडीपीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर शवों को कब्र से निकाला गया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल

Recent Comments