पटना (PATNA) : बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमाहट देखने को मिल रही है. मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा का है, जहाँ मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली दी गई. इस घटना को लेकर सत्तापक्ष ने तीखा रुख अपनाया है. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, “तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पीएम मोदी को गाली दी गई. यह न सिर्फ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि लोकतंत्र का घोर अपमान भी है. विपक्ष की राजनीति अब केवल गाली-गलौज तक सीमित रह गई है. माँ-बहनों को गाली देना क्या अब उनका नया संस्कार और राजनीतिक हथियार बन गया है?” सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी. 

इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान के साथ खड़ी है और इस तरह की ओछी हरकतें विपक्ष की बौखलाहट को ही दर्शाती हैं.