पटना (PATNA) : बिहार में इन दिनों चुनावी सरगर्मी के बीच पक्ष और विपक्ष दोनों ही दल राजनीतिक दांव पेंच अपना रहे हैं. ऐसे में राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में लिखा है, “मुझे बिहार के हर एक व्यक्ति से प्यार है. मुझे लालू जी और तेजस्वी जी से भी प्यार है, क्योंकि लालू जी गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ हैं.”

इस पोस्टर के लगने के बाद राजनीतिक गलियारे में अलग-अलग तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं. समर्थकों का मानना है कि यह संदेश आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा करता है. वहीं विपक्ष इसे सियासी हथकंडा बता रहा है. 

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों ही लंबे समय से सामाजिक न्याय और हाशिये पर खड़े वर्गों की राजनीति करते आए हैं. ऐसे में इस पोस्टर को उसी राजनीति का विस्तार माना जा रहा है. 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी माहौल में इस तरह के पोस्टर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश हैं.