TNP DESK- भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. राजद सांसद सुधाकर सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) दुनिया राम सिंह की नियुक्ति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “संरक्षण राजनीति” का नतीजा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह जब उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में VC थे, तब उन पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जेल भेजने की तैयारी हो रही थी. लेकिन इस्तीफे के बाद उन्हें नीतीश कुमार ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति बना दिया.

सुधाकर सिंह ने दावा किया कि नियुक्ति के बाद सिंह ने अपने बेटे, बेटी और रिश्तेदारों को नौकरी दी तथा भर्ती प्रक्रिया में धांधली कर अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की 60% सीटें यूपी के छात्रों को बेची जाती हैं.

सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में राज्य सरकार की रोक के बावजूद 300 लोगों की नियुक्ति हुई और करोड़ों की उगाही की गई. उन्होंने कहा कि शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सुधाकर सिंह के मुताबिक यह साफ करता है कि भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री की निगरानी में हो रहा है.