TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भाग दौड़ की स्थिति शुरू हो चुकी है. आज बीजेपी के दो पूर्व विधायक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात टिकट को लेकर हुई है. इन दो पूर्व विधायकों को टिकट भी मिलने का डर सता रहा है इसीलिए आज इन्होंने तेजस्वी से मुलाकात कर राजद से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
भाजपा के दो वरिष्ठ नेता का फोटो वायरल
भाजपा के दो वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द और दो बार के पूर्व विधायक निरंजन राम का फोटो सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के साथ वायरल हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव से दोनों ने मुलाकात की है और दोनों भाजपा को बड़ा झटका दे सकते हैं और राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकते हैं.
तेजस्वी यादव के साथ भाजपा के दो बड़े नेताओं का फोटो सामने आया है जिसमें तेजस्वी यादव खड़े हैं और बगल में बृज किशोर बिन्द खड़े हैं उनके बगल में निरंजन राम खड़े हैं. कैमूर में दोनों की बहुत अच्छी पैठ है.

Recent Comments