पटना (PATNA) : भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले कलाकार पवन सिंह को अब Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में उनके इर्द-गिर्द बढ़ते विवादों और संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
पवन सिंह, जो न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के बड़े नामों में शुमार हैं बल्कि राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय नजर आते हैं, बीते कुछ समय से कई विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं. इस बीच, उनके खिलाफ मिल रही धमकियों और सुरक्षा संबंधित चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है.
Y+ सुरक्षा श्रेणी के तहत, पवन सिंह को केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती दी जाएगी, जिसमें लगभग 11 सुरक्षाकर्मी (जिसमें NSG या CISF के कमांडो शामिल हो सकते हैं) 24 घंटे उनके साथ तैनात रहेंगे.
फिलहाल इस मुद्दे पर न तो पवन सिंह की ओर से और न ही सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि यह कदम पवन सिंह की व्यक्तिगत और पेशेवर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और पवन सिंह की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया है.

Recent Comments