खगड़िया(KHAGRIYA): यात्रियों से भरी एक छोटी नाव उपधारा में पलट गई. नाव पर सवार दो लोग हैं लापता है. वहीं अन्य यात्री को सुरक्षित निकल लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी नाव पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में परवल तोड़ने जा रहे थे. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी. घटना मानसी थाना इलाके के खिड़निया घाट की है घटना.
आगे खबर अपडेट की जा रही है.

Recent Comments