गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने 850 करोड़ रुपये का कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का वजन 50 ग्राम है.पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र में किया है.गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है.वहीं चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहनेवाले है.जानकारी कर मुताबिक गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन तस्करों के द्वारा एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी कर रहे है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
सूचना के आधार पर एसटीएफ,एसओजीऔर डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर अच्छेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है.जबकि दोनो लाइनर गोपालगंज के बताये जाते है. बरामद कैलिफोर्नियम की कीमत इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम का करीब 17 करोड़ बताई जा रही है और इस कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी स्वर्ण प्रभात ने व्हाट्सएप के माध्यम से बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रतर जांच हेतु FSL की विशेष टीम को बुलाया गया है और Departemnt of Atmoic Energy को भी सूचित किया गया है.हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा है कि अभी इसकी जांच की जा रही है.

Recent Comments