पटना(PATNA):राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव पद से श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफा पत्र में श्याम रजक ने अपना दर्द भी बयान किया हैं. उन्होंने ने बड़े ही शायराना अंदाज मे अपने इस्तीफे को लिखा है. 4 साल के बाद उन्होंने पार्टी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है. गौरतलब है की श्याम रजक जल्द ही एक बार फिर से JDU में शामिल होगें . 

लालू यादव को भेजा इस्तीफा 

श्याम रजक ने लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. जब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ दिया और जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे. बाद में फिर से राष्ट्रीय जनता दल में लौट आए और इस बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही अपने भाषण में लालू की पार्टी पर ताने भी दिए.

ट्वीट के माध्यम से दिए ताने 

श्याम रजक ने अपने सोशल मीडिया हैंडेल x पर अपने इस्तीफे को पोस्ट करते हुए लिखा है..."आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा."