पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया है.पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श् कार्तिकेय के० शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को हिरासत में लिया.गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लेकर आई.
हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी
सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह के खिलाफ दुलारचंद यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चुनावी माहौल के बीच ऐसी चर्चाएँ थीं कि वे जल्द ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते है.इसी इनपुट के आधार पर एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने शनिवार रात उनके आवास सहित कई स्थानों पर दबिश दी और अंततः उन्हें कारगिल मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पूर्व विधायक से पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है.गौरतलब है कि अनंत सिंह का नाम राज्य की राजनीति और आपराधिक घटनाओं दोनों में पहले से चर्चित रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी गिरफ्तारी को राज्य की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है.

Recent Comments