TNP DESK- बिहार बीजेपी ने अपनी चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. बीजेपी की चुनाव अभियान समिति में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह समेत कुल 45 नेताओं के नाम है. रविवार को बिहार बीजेपी की तरफ से आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है.
45 सदस्यों की सूची भी जारी की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रभारी और सह प्रभारी के नाम की घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Recent Comments