TNP DESK- बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है.  ऐसा लग रहा है कि विपक्षी पार्टियां  भ्रष्टाचार को मुद्दा बना  सकती है.  जनसुराज  के बाद तेजस्वी यादव ने भी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है.  इधर ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को 160 से अधिक सीट जीतकर एनडीए की सरकार बनाने का लक्ष्य दिया है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ एनडीए के नेताओं ने 225 सीट  जीतने के  लक्ष्य की बात लगातार कह रहे है.  अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री ने सीटों की संख्या घटाई होगी.  उन्होंने बिहार के दौरे के क्रम में कहा कि इस बार बिहार के लोगों को दीपावली पर चार दीवाली मनानी  है.

धर्मेंद्र प्रधान के लिए भी है बड़ी चुनौती 
  
पहली दिवाली भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की याद में, दूसरी दिवाली 75 लाख जीविका बहनो  के खाते में 10-10 हज़ार  रुपया पहुंचने की याद में, तीसरी दिवाली 395 से ज्यादा चीजों पर जीएसटी कम या खत्म होने के लिए और चौथी दिवाली 160 से अधिक सीटों के साथ एनडीए की सरकार बिहार में बनाने के लिए.  इधर, अमित शाह ने यह भी कहा कि नवरात्रि के बाद सीटों का बंटवारा हो जाएगा.  भाजपा द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान   बिहार में कैंप कर रहे है.  वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके है.  हो सकता है कि  सीटों के बंटवारे पर बातचीत की गई हो.  

प्रशांत किशोर और तेजस्वी प्रसाद यादव के मिले सुर 

इधर, प्रशांत किशोर के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.  उनका कहना है कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है.  रविवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई ऐसा विभाग बचा  नहीं है, जहां घोटाले नहीं है.  इस पर मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए.  बता दें कि प्रशांत किशोर ने जदयू के मंत्री   मंत्री अशोक चौधरी सहित भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संजय जयसवाल, मंगल पांडे पर कई गंभीर आरोप अभी हाल ही में लगाए थे.  जनसुराज  के बाद राजद  भी सुर में सुर  मिला  रहा है.  देखना है कि आगे आगे होता है क्या---?

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो